जमीनी विवाद में छप्पर रखने को लेकर मारपीट में गंभीर रूप से घायल वृद्ध की मृत्यु,परिजन थाने के सामने किया प्रदर्शन
1 min read
जमीनी विवाद में छप्पर रखने को लेकर मारपीट में गंभीर रूप से घायल वृद्ध की मृत्यु,परिजन थाने के सामने किया प्रदर्शन
रिपोर्टर Ain भारत news
ग़ाज़ीपुर।नंदगंज थाना अंतर्गत ग्राम घूमनी कमालपुर में जमीन के विवाद को लेकर शनिवार की रात्रि में करीब 11 बजे मारपीट हुई जिसमें अधेड़ रामा बिंद (70) गंभीर रूप से घायल हो गए। छप्पर रखने को लेकर विवाद हुआ था।परिवार के लोग उन्हें थाने लेकर आए । जहां से पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सैदपुर भेजा दिया ।जहां इलाज के दौरान उनकी सुबह आठ बजे मौत हो गई।
परिवार के लोग रामा बिंद के शव को सुबह दस बजे लेकर नंदगंज थाने आए जहां शव को रखकर थाने के गेट के सामने प्रदर्शन शुरू कर आरोपियों की गिरफ्तारी और उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे । मौके पर सीओ भुड़कुडा सुधाकर पांडेय पहुंच कर समझा कर प्रदर्शन समाप्त कराया।इसके बाद परिजन रामपुर बंतरा हाईवे पर जाम कर दिए । जहां नंदगंज पुलिस और सीओ पहुंच कर आश्वाशन दिए तब जाकर करीब आधा घंटा बाद जाम समाप्त हुआ।समाचार लिखे जाने तक पुलिस विधिवत कार्यवाही कर रही है।