मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम बारा को सौंपा, किसानों ने उठाई सड़क और पुल की बदहाली की समस्या
1 min read
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम बारा को सौंपा, किसानों ने उठाई सड़क और पुल की बदहाली की समस्या
प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन आज़ाद (हिन्द) के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन शुक्रवार को एसडीएम बारा को सौंपा। संगठन के नेताओं ने कहा कि प्रयागराज जिले की कई प्रमुख सड़कें और पुल जर्जर हालत में हैं, जिससे आम जनता और किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसान यूनियन ने ज्ञापन के माध्यम से दो प्रमुख समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया— (1.) प्रयागराज–रीवा हाईवे (NH-30) : जगह-जगह बड़े गड्ढे हो जाने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।(2.) प्रयागराज– सिरसा हाइवे (NH-35) : लोहगरा सहित कई स्थानों पर सड़क और पुल जर्जर होने के कारण बरसात के समय जलभराव से राहगीरों और किसानों को बड़ी समस्या झेलनी पड़ रही है। इस मौके पर एसडीएम बारा ने ज्ञापन प्राप्त कर आश्वासन दिया कि किसानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान भारतीय किसान यूनियन आज़ाद (हिन्द) के प्रदेश अध्यक्ष प्रमात कुमार सिंह और प्रदेश संगठन मंत्री राकेश त्रिपाठी (एडवोकेट) सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो चीफ सतीश द्विवेदी प्रयागराज