ईद मिलादुन नबी के मोके पर फिरी नेत्र शिविर लगाया गया
1 min read
मकराना
ईद मिलादुन नबी के मोके पर फिरी नेत्र शिविर लगाया गया
Ain भारत न्यूज़
नागौर(कुचामन. डिडवाना) जिला ब्यूरो राजस्थान. अब्दुल खालिक चौहान
1500 सो साल ईद मिलादुन नबी के मोके पर बजमे गरीब नवाज के तत्वावधान मे. मोहब्बत एवं इंसानियत का पैगाम देते हुऐ विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा आयोजित किया गया. जिसमे 872.नेत्र रोगियों नें परामर्श लिया. जिलोवा हॉस्पिटल की डॉक्टर सुनीता जी द्वारा
जाँच एवं दवाईया दी गई.
872.मे से अति आवश्यकता वाले पेसेंट को चिन्हित कर उनका ऑपरेशन के लिये सेलेक्ट किया गया. सुबह 9.बजे से. 2.30.बजे तक चली opd. मे जनता नें जमकर उत्साह दिखाया और इस केंम्प का लाभ लिया. जिसमे मकराना के तमाम मस्जिदों के इमाम. व मौलाना कमरे आलम. सहाब. मौलाना अकरम सहाब. मौलाना शाहरुख़. मौलाना अब्दुल गनी मौलाना रुकनुदीन मौलाना इजराइल. अब्दुल अजीज गेहलोत सहाब. फरान गेहलोत. अब्दुल खालिक चौहान शौकत अली सिसोदिया. सहाब मो सलीम. अयूब आरिफ. नें सराहनीय सहयोग किया