प्रांतीय आह्वान पर भाकपा एवं किसान सभा ने अपनी विभिन्न मागों को लेकर सरजू पांडे पार्क में धरना व प्रदर्शन किया
1 min read
प्रांतीय आह्वान पर भाकपा एवं किसान सभा ने अपनी विभिन्न मागों को लेकर सरजू पांडे पार्क में धरना व प्रदर्शन किया
रिपोर्टर Ain भारत न्यूज
गाज़ीपुर।बिहार में वोटर लिस्ट में विशेष गहन पुनर्निरक्षण के तहत वोटर लिस्ट में व्यापक अनियमितता ,धांधली को लेकर वोट चोर गद्दी छोड़ नारे के तहत एवं 130 वाँ संविधान संशोधन विधेयक को वापस लेने, किसानो को न्यूनतम समर्थ मूल्य के लिए कानून बनाने,60 वर्ष के ऊपर के किसानो,मजदूरों, वंचितों को रूप 10000 रुपया मासिक पेंशन देने आदि मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं किसान सभा ने प्रांतीय आह्वान पर सरजू पाण्डेय पार्क में धरना, प्रदर्शन किया।
इसे सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार भारी पैमाने पर वोट चोरी करके सत्तासिन् है।निर्वाचन आयोग अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पालन न करके सरकार के हाथ में खेल रहा है। बिहार में गलत तरीके से 6500000 लाख मतदाताओं को वोटर लिस्ट से बाहर कर दिया गया। यह संविधान के प्रावधानों का घोर उलंघन है। यदि इसे ठीक नही किया गया तो भविष्य में बड़ा आंदोलन होगा।आगे वक्ताओं ने खाद की किल्लत दूर करने,जल प्लावान से पीड़ितों को फ़ौरन राहत देने पर बल दिया। प्रमुख रूप से धरने को किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव,पार्टी राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव,जिला सचिव जनार्दन राम,सह सचिव राम अवध, किसान सभा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्र,सुरेंद्र राम, अमरनाथ मौर्य, घुरा यादव,बटोर गुप्ता,अंगद यादव,रामशुक्ला, विजय यादव,बेचू कश्यप,रामलाल आदि ने सम्बोधित किया।अध्यक्षता पार्टी के वेरिष्ठ नेता शशिकांत कुशवाहा एवं संचालन पार्टी सह सचिव ईश्वरलाल गुप्ता ने किया।अंत में महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित मांग पत्र उपजिलाधिकारी रविश कुमार गुप्ता को दिया गया।