भनौंरी गांव में लूट, लाखों के जेवरात और 4.50 लाख नगदी ले उड़े चोर
1 min read
भनौंरी गांव में लूट, लाखों के जेवरात और 4.50 लाख नगदी ले उड़े चोर
किया गर्भवती महिला पर हमला
AIN BHARAT NEWS खबर भी असर भी
प्रयागराज। कौंधियारा थाना क्षेत्र के भनौंरी गांव में शुक्रवार की रात लुटेरों ने एक परिवार को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। घर से तीन महिलाओं के लाखों रुपये के आभूषण, 4 लाख 50 हजार रुपये नकद और दो बोरी चावल चोरी कर लिए गए। घटना के दौरान गर्भवती महिला अंजली पटेल पत्नी अनुज पटेल पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
*वारदात का घटनाक्रम*
रात करीब 1 बजे चोर बाउंड्री फांदकर घर में घुसे।
बंद कमरे की कुंडी काटकर अंदर घुसने के बाद चोरों ने बाक्स खेत में ले जाकर तोड़ा।
उसमें रखे जेवरात और नगदी निकालने के बाद बाक्स वहीं फेंककर फरार हो गए।
इस दौरान घर पर अकेली मौजूद अंजली ने आवाज सुनकर बाहर आने की कोशिश की तो चोरों ने उन पर हमला कर दिया।
*जांच में जुटी पुलिस*
घटना की सूचना मिलते ही कौंधियारा थाना पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे।
थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पुलिस ने गांव और आसपास के इलाकों में रातभर नाकेबंदी व तलाशी अभियान चलाया।संभावना जताई जा रही है कि चोर इलाके के ही हो सकते हैं और वारदात की पहले से रेकी की गई थी।
*पीड़ित परिवार की व्यथा*
पीड़ित अनुज पटेल ने बताया,
“मैं प्रतापगढ़ गया हुआ था, घर पर पत्नी अंजली अकेली थीं। चोरों ने मेरी गर्भवती पत्नी पर हमला कर दिया और लाखों का सामान लेकर फरार हो गए। हमने पुलिस को लिखित शिकायत दी है और न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।”
गर्भवती अंजली ने कहा,
“रात में अचानक शोर सुनाई दिया, देखने गई तो चोरों ने मुझ पर हमला कर दिया। कुछ देर तक मुंह दबाए तो मैं बेहोश हो गई थी, होश में आने पर पता चला कि सब सामान गायब है।”
*ग्रामीणों की नाराजगी*
गांव में घटना के बाद भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस गश्त न के बराबर है। लोगों ने मांग की कि पुलिस रात में गांव-गांव गश्त करे ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके
*चोर प्रशासन को दे रहे चुनौती*
यह वारदात पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है क्योंकि:
घटना पुलिस चौकसी पर सवाल खड़े कर रही है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द खुलासा नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे।उच्चाधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर पुलिस को कड़े निर्देश दिए हैं।