एसडीएम कोर्ट में सुनवाई के दौरान दो पक्षों की महिलाओं में मारपीट
1 min read
एसडीएम कोर्ट में सुनवाई के दौरान दो पक्षों की महिलाओं में मारपीट
उपजिलाधिकारी के सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओ को लिया कस्टडी में
रिपोर्ट- सुनील कुमार पाण्डेय
कोरांव, प्रयागराज। तहसील कोरांव में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी संदीप तिवारी कोर्ट कर रहे थे उसी दौरान दो पक्ष की महिलाए आमने सामने आकर मार पीट कर ली जिसके चलते कोर्ट में अफरा तफरी मच गई मामले की तत्काल सूचना एसडीएम ने थाना प्रभारी को दी मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक सेवालाल के साथ शिव शंकर यादव और महिला पुलिस ने दोनों उपद्री महिलाओ को पुलिस कस्टडी में थाने ले गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर बारह बजे उपजिलाधिकारी जैसे ही कोर्ट में बैठे थे और तीन मुकदमे सुन चुके थे अगले मुकदमे की पुकार उनका अर्दली कर रहा था उसी दौरान कोर्ट में रामनाथ बनाम रामनरेश मौजा डईया बबुरहिया की धारा चौबीस के मुकदमे की अपने अधिवक्ता निशा श्रीवास्तव के साथ वादी के तरफ से मीना देवी पत्नी शुरेश पाल और प्रतिवादी की तरफ से रजनी पाल पत्नी उमाशंकर व शिवानी पाल पत्नी रमेश पाल अपने अधिवक्ता उमाशंकर पाल के साथ कोर्ट में पहुंची देखते ही देखते प्रतिवादी पक्ष की दोनों महिलाओ ने वादी पक्ष की महिला का बाल पकड़कर मारने लगी और चलती कोर्ट में हड़कंप मच गया मामले को गंभीर रूप लेते देख उपजिलाधिकारी ने तत्काल थाना प्रभारी राकेश कुमार वर्मा को सूचना दी मौके पर पहुंची उपरोक्त पुलिस टीम ने मीना देवी के साथ रजनी पाल को पुलिस कस्टडी में लेते हुए थाना ले जाकर विधिक कार्यवाही कर रही है।