मिशन शक्ति के तहत शहीद स्मारक इंटर कालेज नंदगंज में पुलिस टीम ने किया जागरूक
1 min read
मिशन शक्ति के तहत शहीद स्मारक इंटर कालेज नंदगंज में पुलिस टीम ने किया जागरूक
रिपोर्टर Ain भारत न्यूज
ग़ाज़ीपुर ।उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से संचालित मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा नंदगंज स्थित शहीद स्मारक इण्टर कालेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
पुलिस टीम ने विद्यालय की छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090 (वूमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) और 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन) की जानकारी दी। उन्हें इन नंबरों की उपयोगिता समझाई गई ताकि आपात स्थिति में तुरंत सहायता मिल सके।
महिला सिपाही शिखा सिंह ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए और मानसिक सतर्कता व त्वरित निर्णय लेने की तकनीक बताई।
इस जागरूकता सत्र में प्रधानाचार्य उदय राज ने छात्राओं को घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न और महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनों की जानकारी दी।विद्यालयों में उप निरीक्षक दिवाकर प्रसाद,मंसूर खान व अशोक पाण्डेय द्वारा पंपलेट वितरित कर हेल्पलाइन नंबर साझा किया गया व शिकायत पेटिका लगाने का कार्य किया गया।इस अवसर पर शिक्षक सतेन्द्र नाथ सिंह, गौरव प्रताप सिंह, मुन्नू राम गिरीश चौबे, शिक्षिका मधु सिंह व शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहें।