December 26, 2025 14:41:44

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

सामाजसेवी के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

थरवई, प्रयागराज। क्षेत्र के जगदीशपुर पूरे चंदा लोहार की चकिया गांव निवासी समाजसेवी भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता देवी प्रसाद पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय पुत्र स्व. राम अभिलाष पांडेय का बीती रात लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बताते चलें कि पप्पू पांडेय चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व उनके छोटे भाई केशव पांडेय का भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के चलते निधन हो चुका है, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।निधन की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोग शोक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास पहुंचे। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में प्रमुख रूप से गोपाल जी पांडेय, बी.डी. शुक्ला, भारत पांडेय, सज्जन द्विवेदी, समाजसेवी सुनील कुमार पांडेय, संतोष मिश्रा, वेद मणि पांडेय, पिंटू शुक्ला, अभय प्रताप सिंह, बीनू यादव, प्रेमचंद द्विवेदी, अनिल पांडेय, संजय शुक्ला, सुरेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।ग्रामीणों ने दिवंगत पप्पू पांडेय को मिलनसार, सामाजिक कार्यों में सक्रिय और सहयोगी व्यक्तित्व का धनी बताया।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें