सामाजसेवी के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक
थरवई, प्रयागराज। क्षेत्र के जगदीशपुर पूरे चंदा लोहार की चकिया गांव निवासी समाजसेवी भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता देवी प्रसाद पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय पुत्र स्व. राम अभिलाष पांडेय का बीती रात लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बताते चलें कि पप्पू पांडेय चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व उनके छोटे भाई केशव पांडेय का भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के चलते निधन हो चुका है, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।निधन की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोग शोक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास पहुंचे। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में प्रमुख रूप से गोपाल जी पांडेय, बी.डी. शुक्ला, भारत पांडेय, सज्जन द्विवेदी, समाजसेवी सुनील कुमार पांडेय, संतोष मिश्रा, वेद मणि पांडेय, पिंटू शुक्ला, अभय प्रताप सिंह, बीनू यादव, प्रेमचंद द्विवेदी, अनिल पांडेय, संजय शुक्ला, सुरेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।ग्रामीणों ने दिवंगत पप्पू पांडेय को मिलनसार, सामाजिक कार्यों में सक्रिय और सहयोगी व्यक्तित्व का धनी बताया।
—
