जिलाधिकारी प्रयागराज एवं संबंधित अधिकारी कृपया ध्यान दें
जिलाधिकारी प्रयागराज एवं संबंधित अधिकारी कृपया ध्यान दें
शहीद वाल में वीरेंद्र पाठक का अवैध दरवाजा बंद हो, कारगिल वीर शहीद नायक लालमणि यादव का चित्र शहीदवाल में लगा था उसे पुनः लगाया जाय,शहीद वाल महात्मा गांधी मार्ग सिविल लाइंस हिंदू महिला इंटर कॉलेज प्रयागराज में वीरेंद्र पाठक ने अवैध कब्जा किया है उसे शीघ्र हटाया जाए
यह जानकर दुख होगा कि शहीद वाल महात्मा गांधी मार्ग सिविल लाइंस हिंदू महिला इंटर कॉलेज व जीएसटी कार्यालय के बाउंड्री वाल पर सरकार ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगभग ₹ 3:50 करोड़ की लागत से शहीदवाल बहुत सुंदर बना दिया है लेकिन उसमें वीरेंद्र पाठक ने अवैध दरवाजा काट कर कब्जा कर रखा है हिंदू महिला इंटर कॉलेज की चार दिवारी पर दरवाजा काटकर अंदर कोठारी और राम कृष्ण हाल बना लिया है और कालेज की जमीन पर अवैध कब्जा कर माल बनाने की योजना में है जो पूर्णतया गलत है इसे जिला अधिकारी तथा जिला प्रशासन ,नगर निगम ,स्मार्ट सिटी योजना के लोग तत्काल हटाने का कार्य करें साथ ही शहीद वाल जिसे शुरुआती दौर पूर्व सैनिकों ने तन मन धन से बनाया व इसको आगे बढ़ाया जिसे अब सरकार ने ले लिया शुरुआती दौर से ही उसमें प्रयागराज के कारगिल वीर शहीद नायक लालमणि यादव का चित्र लगा था जिसे वीरेंद्र पाठक ने निकल कर फेंक दिया है उसे भी स्मार्ट सिटी योजना के लोग लगवाने का कार्य करें साथ ही चार दिवारी में जो दरवाजा खोल रखा है उस दरवाजे के ऊपर वीरेंद्र पाठक ने फ्लेक्स बैनर स्मार्ट जोन लिखकर और तिरंगा झंडा का चित्र बनाकर दरवाजे को ढका हुआ है लोग जान नहीं पा रहे हैं कि यहां दरवाजा काटकर हिंदू महिला में वीरेंद्र पाठक ने अवैध कब्जा किया है उसे भी गौर से देखकर दरवाजा बंद कराया जाए और पूरी तरह से सरकारी संपत्ति सरकार की देखरेख में रहे किसी का अवैध कब्जा न हो इस संबंध में पूर्व सैनिकों ने जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया है माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश, उपमुख्यमंत्री माननीय श्री केशव प्रसाद मौर्य जी तथा कैबिनेट मंत्री माननीय श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी को भी पत्र भेजा है, आई जी आर एस में भी पत्र दिया है ,एडी एम सिटी ,ए डी एम नजूल, एसडीएम सदर प्रयागराज को भी पत्र दिया गया है तथा नगर निगम में स्मार्ट सिटी योजना के अधिकारी , नगर आयुक्त तथा महापौर तथा पुलिस कमिश्नरेट को भी इस हेतु पत्र दिया गया है , शिक्षा विभाग के जिला विद्यालय निरीक्षक प्रथम एवं द्वितीय तथा अपर शिक्षा निदेशक को भी अवैध कब्जा हटाने हेतु पत्र दिए गए हैं जिसकी जांच पड़ताल हो रही है शासन प्रशासन शीघ्रता करें जिससे पूर्व सैनिकों में बढ़ता आक्रोश दूर हो सके आम जनता में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है अगर शासन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में लोग धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे इसलिए इस पर शीघ्र कार्रवाई हो और अवैध कब्जा हटाया जाए शहीद वाल वीरेंद्र पाठक के अवैध कब्जा से मुक्त हो
निवेदक ,
सूबेदार थल सेना कारगिल युद्ध विजेता
श्याम सुंदर सिंह पटेल (से. नि.)
संरक्षक
वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज एवं सभी पूर्व सैनिक ,
शहीद वाल टीम जो शुरुआती दौर से लगे रहे
आम जनमानस प्रयागराज
मोबाइल 9454255801
26 दिसंबर 2025
