निचलौल थाने में ईद-उल-जुहा ( बकर ईद )एवं सावन मेले को मद्देनजर देखते हुए पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई।
1 min read
निचलौल थाने में ईद-उल-जुहा ( बकर ईद )एवं सावन मेले को मद्देनजर देखते हुए पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई।
AIN भारत न्यूज़
मंडल प्रभारी गोरखपुर नागेश्वर चौधरी
महाराजगंज जनपद के निचलौल थाना के अंतर्गत आज दिनांक 8 जुलाई 2022 को अपने 4:00 बजे एक आवश्यक बैठक निचलौल थाने के अंदर पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई जिसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा क्षेत्र के मदरसा के कुछ आलिम एवं क्षेत्र के कुछ संभ्रांत व्यक्तियों के समक्ष त्योहार कैसे मनाए इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी निचलौल सुनील दत्त दुबे ने क्षेत्र से आए हुए समस्त जनप्रतिनिधियों एवं सम्मानित जनता से अपील की है कि आपसी सौहार्द एवं भाईचारा से त्योहार मनाए कहीं किसी प्रकार का किसी के अफवाह फैलाने पर अति शीघ्र कोई निर्णय न लें अगर किसी तरह का कोई अफवाह फैलाता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें और पुलिस की मदद करें जिससे सामाजिक छवि खराब ना हो तथा प्रशासन को किसी के विरुद्ध है संवैधानिक कार्रवाई ना करना पड़े इसी कड़ी में उप जिलाधिकारी सत्य प्रकाश मिश्रा ने भी सभी को अपने संबोधन से रूबरू परिचित कराएं और त्योहार को सभी समुदायों को आपस में मिलजुल कर मनाने की अपील की और त्योहार बाद तुरंत श्रावण मास का मेले का आयोजन शिव धाम इटहिया मे दूर-दूर से दर्शनार्थियों द्वारा शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाता है एवं नेपाल के त्रिवेणी धाम से जल भरकर दूरदराज से आए कांवरियों द्वारा शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाता है भीड़ को नियंत्रण रखने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग के लिए भी उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया ताकि कहीं किसी दर्शनार्थी को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो और आसानी से जलाभिषेक कर सकें इसी के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें उप जिलाधिकारी निचलौल, क्षेत्राधिकारी निचलौल, एस ओ निचलौल रामाज्ञा सिंह आदि पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई