उत्तर प्रदेश से एमपी की तरफ घूम गया मॉनसून, जानिए अगले कुछ दिनों यूपी में कैसा रहेगा मौसम का हाल।
1 min read
उत्तर प्रदेश से एमपी की तरफ घूम गया मॉनसून, जानिए अगले कुछ दिनों यूपी में कैसा रहेगा मौसम का हाल।
AIN भारत न्यूज़
मंडल प्रभारी गोरखपुर नागेश्वर चौधरी
उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिन भीषण गर्मी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक निम्न दवाब के चलते मॉनसून यूपी से एमपी की तरफ घूम गया है। हालांकि मॉनसून यूपी में फिर आएगा।: कुछ दिनों की बारिश के बाद यूपी वालों को फिर एक बार भीषण गर्मी से दो-चार होना पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। लेकिन लखनऊ समेत दूसरे जिलों में बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने का अनुमान है। इसके अलावा वाराणसी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून का रूख यूपी से मुड़कर एमपी की तरफ हो गया है। कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश की तरफ निम्न दवाब का क्षेत्र बन गया है जिससे अगले कुछ दिन एमपी में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक बादल एक बार फिर 12 जून के बाद यूपी की तरफ मुड़ेंगे जिससे यूपी में झमाझम बारिश होगी। यूपी के बाकी जिलों की बात करें तो प्रयागराज में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने का अनुमान है। कानपुर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रह सकती है। गोरखपुर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है। अयोध्या में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 34.4 डिग्री रह रहने का अनुमान जताया गया है।