जिला ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र सिंह चौहान औरैया

जनपद औरैया15जुलाई को कलस यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ का आयोजन प्रारंभ
औरैया जनपद के प्राचीनतम शिक्षण संस्थान सँस्कृत महा विद्यालय औरैया में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कथा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमे आज नगर में कलश यात्रा बहुत भव्य और सुन्दर निकाली गई। आज से कथा का शुभारंभ हो रहा है और यह क्रम 26 जुलाई तक चलेगा। जिसमें जीवन को कितने सुंदर ढंग से जिये और संस्कारिक बनें यही भागवत कथा का सार है। जिला ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र सिंह चौहान औरैया