October 1, 2025 08:12:53

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

नाग पंचमी का आध्यात्मिक लाभ

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

सनातन संस्था का लेख

दिनांक : 31.7.2022

नाग पंचमी का आध्यात्मिक लाभ

नाग पंचमी का त्यौहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है। इस दिन नाग पूजा करने की परंपरा है । प्राचीन काल से ही हिंदू धर्म में नाग पूजा का उल्लेख पाया जाता है, यह भारत के विभिन्न क्षेत्रों में की जाती है। नागपंचमी संपूर्ण भारत में मनाया जाने वाला त्यौहार है । इस वर्ष अंग्रेजी माह के अनुसार 2 अगस्त को यह त्यौहार मनाया जाएगा ।

इतिहास : पांच युगों से पूर्व सत्येश्वरी नामक एक कनिष्ठ देवी थी । उनका सत्येश्वर नाम का भाई था । सत्येश्वर की मृत्यु नागपंचमी से एक दिन पूर्व हो गई थी । सत्येश्वरी को उसका भाई नाग के रूप में दिखाई दिया । तब उसने उस नाग रूप को अपना भाई माना । उस समय नाग देवता ने वचन दिया कि, जो बहन मेरी पूजा भाई के रूप में करेगी, मैं उसकी रक्षा करूंगा । इसलिए प्रत्येक स्त्री उस दिन नाग की पूजा कर नागपंचमी मनाती है ।

नाग पंचमी में किए जाने वाले कृत्य का आध्यात्मिक लाभ : ‘जो स्त्री नाग की आकृतियों का भावपूर्ण पूजन करती है, उसे शक्ति तत्व प्राप्त होता है। इस विधि में स्त्रियां नागों का पूजन ‘भाई’ के रूप में करती हैं, जिससे भाई की आयु बढती है । नागपंचमी के दिन नाग की पूजा करना अर्थात नाग देवता को प्रसन्न करना । नागपंचमी के दिन नाग की पूजा करना अर्थात सगुण रूप में शिव की पूजा करने के समान है । इसलिए इस दिन वातावरण में आई हुई शिव तरंगें आकर्षित होती हैं तथा वे जीव के लिए 364 दिन उपयुक्त सिद्ध होती हैं ।

नए वस्त्र और अलंकार परिधान करने का कारण : भाई के लिए सत्येश्वरी का शोक देखकर नागदेव प्रसन्न हो गए । उसका शोक दूर करने और उसे आनंदी करने के लिए नागदेव ने उसे नए वस्त्र परिधान करने हेतु दिए तथा विभिन्न अलंकार देकर उसे सजाया । उससे सत्येश्वरी संतुष्ट हो गई । इसलिए नागपंचमी के दिन स्त्रियां नए वस्त्र और अलंकार परिधान करती हैं ।

मेंहदी लगाने का महत्व : नागराज, सत्येश्वर के रूप में सत्येश्वरी के सामने प्रकट हुए । ‘वह चले जाएंगे’, ऐसा मानकर सत्येश्वरी ने उनसे अर्थात नागराज से अपने हाथों पर वचन लिया । वह वचन देते समय सत्येश्वरी के हाथों पर वचन चिन्ह बन गया । उस वचन के प्रतीक स्वरूप नागपंचमी से एक दिन पूर्व प्रत्येक स्त्री अपने हाथों पर मेहंदी लगाती है ।

नाग पंचमी की परंपराएं – नागपंचमी के दिन कुछ अन्य बातें भी परंपरागत रूप से चली आई हैं । उनमें से एक है- झूला झूलना । नागपंचमी के दिन स्त्रियों के झूला झूलने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है । झूला झूलते समय आकाश की ओर ऊपर जाते झूले के साथ, अपने भाई की उन्नति हो, एवं नीचे आते झूले के साथ भाई के जीवन में आने वाले दुख दूर हों, ऐसा भाव रखा जाता है । इस परंपरा का पालन आज भी देहातों में होता है । इस दिन स्त्रियां अपने भाई की सुख-समृद्धि तथा उसकी उन्नति के लिए उपवास रख नाग देवता से प्रार्थना करती हैं । नागपंचमी के दिन जो बहन, भाई की उन्नति हेतु ईश्वर से उत्कंठा पूर्वक एवं भावपूर्ण प्रार्थना करती है, उस बहन की पुकार ईश्वर के चरणों में पहुंचती है । अतः प्रत्येक स्त्री को इस दिन ईश्वरीय राज्य की स्थापना हेतु प्रत्येक युवक को सद्बुद्धि, शक्ति एवं सामर्थ्य प्राप्त हो, ऐसी प्रार्थना करनी चाहिए ।  

क्या अन्य दिनों पर भी काटने अथवा तलने जैसे कृत्यों से पाप लगता है ? : अन्य दिनों पर देवता जन्य इच्छा तरंगें भूमि के निकट नहीं होती । इस कारण काटने अथवा तलने का कृत्य करने से समष्टि पाप लगने की मात्रा अल्प होती है; इसलिए कलियुग में सुविधा की दृष्टि से इस कृत्य को स्वीकारा गया है । प्राचीन काल में कंद- मूल उबालकर खाते थे । इस प्रक्रिया में काटना, तलना ये कृत्य अंतर्भूत नहीं थे । इस कारण व्यक्ति के हाथों पाप होने की संभावना अत्यंत अल्प थी ।

अवतार कार्य से नाग का संबंध : पृथ्वी पर जब अधर्म बढता है, तब दुर्जनों द्वारा अत्याधिक कष्ट दिए जाते हैं । इस कारण साधकों के लिए साधना करना कठिन हो जाता है । तब दुर्जनों का विनाश करने हेतु ईश्वर प्रत्यक्ष रूप धारण कर जन्म लेते हैं । ईश्वर के इसी प्रत्यक्ष रूप को अवतार कहते हैं । ईश्वर का यह अवतार रूप दुर्जनों का विनाश कर धर्म संस्थापना करते हैं । यह धर्म संस्थापना का कार्य ही अवतार कार्य है । जब ईश्वर अवतार लेते हैं, तब उनके साथ अन्य देवता भी अवतार लेते हैं एवं ईश्वर के धर्म संस्थापना के कार्य में सहायता करते हैं । उस समय नाग देवता भी उनके साथ होते हैं । जैसे, त्रेतायुग में भगवान श्रीविष्णु ने राम अवतार धारण किया तब शेषनाग लक्ष्मण के रूप में अवतरित हुए । द्वापर युग में भगवान श्रीविष्णु ने श्रीकृष्ण का अवतार लिया । उस समय शेष बलराम बने ।
संदर्भ : सनातनका ग्रंथ ‘त्यौहार, धार्मिक उत्सव व व्रत’

आपकी  विनम्र 

श्री. गुरुराज प्रभु 
सनातन संस्था
संपर्क – 93362 87971

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें