अखंड भारत के संकल्प में युवाओं की भूमिका अग्रणी:पूर्णेन्दु।

अखंड भारत के संकल्प में युवाओं की भूमिका अग्रणी:पूर्णेन्दु।
रिपोर्ट सर्वेश साहनी नौतनवा तहसील प्रभारी
विश्व हिंदू परिषद जिला योजना की बैठक संपन्न।
विश्व हिंदू परिषद संगठनात्मक जिला नौतनवा की योजना बैठक रविवार को नगर स्थित ठाकुरद्वारा पर संपन्न हुई।बैठक में बतौर मुख्य वक्ता बैठक को संबोधित करते हुए बजरंगदल गोरक्ष प्रांत के प्रांत संयोजक पूर्णेन्दु ने कहा कि विश्व भर के हिंदुओं को एकजुट होकर धर्म जागरण और हिंदू एकता की ज्योति जलानी होगी,विश्व हिंदू एकता में भारत को अग्रणी भूमिका निभानी होगी यह तब संभव है जब अखंड भारत की संकल्पना को साकार किया जाय। अखंड भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए युवाओं को एकजुट होकर आगे आना होगा।बजरंग दल युवाओं को जगाने के लिए जहां तमाम आयामों के माध्यम से कार्य कर रहा है वहीं विहिप द्वारा विश्व भर के हिंदुओं को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुवात ठाकुरद्वारा स्थित राम जानकी मंदिर में मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया,कार्यक्रम का संचालन विहिप के विभाग मंत्री चंद्र प्रकाश मिश्र ने विहिप के कार्यक्रमों जिसमें सत्संग,बलोपासना केंद्रों के संचालन,मिलन केंद्र एवं हर ग्राम स्तर तक समिति बनाने व विहिप स्थापना दिवस के कार्यक्रम को जीवंत रूप से मनाने एवं दुर्गा वाहिनी की मातृशक्ति को आगे आकर योजना को मूर्त रूप देने का आग्रह किया।
जिला कार्याध्यक्ष रमेश जी ने अक्टूबर माह तक सभी समितियों को पूर्ण करने पर चर्चा किया। इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद ने ब्रह्मानंद मिश्र को जिला विधि प्रकोष्ठ,वीरेंद्र यादव को प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मीपुर,केदारनाथ पटेल को प्रखंड मंत्री,रविंद्र यादव को प्रखंड अध्यक्ष नौतनवा,सुदामा पासवान को प्रखंड अध्यक्ष फरेंदा एवं बजरंगदल के लिए सत्यम सोनी को जिला सह संयोजक,राहुल दूबे को जिला बलोपासना प्रमुख,महेश मौर्य को जिला विद्यार्थी संपर्क प्रमुख,सक्षम मनि त्रिपाठी को नगर संयोजक,विकास मौर्य एवं रॉकी यादव को नगर सह संयोजक,जतिन मिश्र को नगर बलोपासना प्रमुख नौतनवा,दुर्गा वाहिनी नगर संयोजिका प्रीति यादव को दायित्व सौंपा गया।
इस अवसर पर प्रांत संयोजिका मातृशक्ति जानकी ठाकुर, हरिकेश चंद्र पाठक भाजपा नेता,सूरज मद्धेशिया जिला संयोजक बजरंगदल नौतनवा , रतन गुप्ता नगर अध्यक्ष नौतनवा,दिलीप चौधरी,श्याममिलन मद्धेशिया सहित