दो शातिर बाइक चोरो को कोतवाली ठूठीबारी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दो शातिर बाइक चोरो को कोतवाली ठूठीबारी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
स्टेट हेड सुनील कुमार पाण्डेय
ठूठीबारी कोतवाली पुलिस और स्थानीय कस्बा निवासियो के लिए सिर का दर्द बन चुके बाइक चोरी मे कुछ राहत भरी खबर आई।
पड़ोसी देश नेपाल के दो पेशेवर चोर गिरफ्तार हुए जिसके पास से इंडियन नंबर की चार बाइक बरामद हुई पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया । जिसका खुलासा क्षेत्राधिकारी निचलौल सुनील दत्त दूबे ने कोतवाली ठूठीबारी में किया।
घटना का खुलासा करते हुए सीओ सुनील दत्त दूबे ने कहा कि
नेपाल राष्ट्र के शातिर वाहन चोर माइकल उर्फ मुर्गन उर्फ इमरान पुत्र अफताब निवासी कुसुमा पाली थाना पिपरिया जिला नवल परासी अपने साथी सलाउद्दीन धुनिया पुत्र भूलाई निवासी हरपुर थाना पिपरिया जिला नवल परासी को जनपद महाराजगंज पुलिस ने आज नो मेंस एरिया के पास लालपुर से किया गिरफ्तार किया पुलिस ने चोरी की चार दो पहिया गाड़ियां बरामद किया है, दर्जनों गाड़ियों को निचलौल और ठूठीबारी क्षेत्र से चुरा कर कुसुमा व पर्शिया नेपाल राष्ट्र में बेचना स्वीकार किया है, कुछ चोरी की गाड़ियां लावारिस छोड़ दी थी जो थाना नवल परासी में पुलिस द्वारा लावारिस दाखिल की गई है ।पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर और जगह की चोरी की घटनाएं गुत्थी सुलझाने में लगी है।