नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरसिया खास के पास मंगलवार को दोपहर एक युवक रोहिन नदी में डूब गया।

नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरसिया खास के पास मंगलवार को दोपहर एक युवक रोहिन नदी में डूब गया। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चल सका।
सिरसिया निवासी 40 वर्षीय जुग्गी लाल जायसवाल मंगलवार को अपने पट्टीदार के दसवां में बाल बनवाने के बाद सिरसिया घाट पर रोहिन नदी में नहाने गया। नहाने के लिए उसने नदी में छलांग लगाई और डूब गया। ग्रामीण व परिजन तलाश में जुटे हैं, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है। मौके पर बड़ी।संख्या में लोग जुट गए हैं।