नाग पंचमी के पावन पर्व पर ग्राम प्रधान ने कबड्डी प्रतियोगिता करा कर युवाओं का हौसला अफजाई किया प्रधान नुरुलऐन सिद्दीकी।
1 min read
smart
नाग पंचमी के पावन पर्व पर ग्राम प्रधान ने कबड्डी प्रतियोगिता करा कर युवाओं का हौसला अफजाई किया प्रधान नुरुलऐन सिद्दीकी।
AIN भारत न्यूज़ मंडल प्रभारी गोरखपुर नागेश्वर चौधरी
महाराजगंज जनपद के निचलौल ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा बढ़े पुरवा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नुरुल ऐन सिद्दीकी ने नाग पंचमी के पावन पर्व पर कबड्डी प्रतियोगिता मे प्रतिभागी बच्चों का हौसला अफजाई किया और साथ-साथ विजेता टीम नरसिंह, पूर्णमासी, सरफुद्दीन, मुनीर अंसारी, रुदल, बिसाल मौर्य,अनूप, शैलेन्द्र, जुनेद सोनू की टीम विजेता रही जिन का हौसला बुलंद करने के लिए ग्राम प्रधान ने विजेता टीम को बंडी एवं साबुन देकर पुरस्कृत किया हारने वाली टीम को भी साबुन देकर उनका भी हौसला अफजाई किया गया ग्राम प्रधान की इसनये शत्र कार्य योजना में जहां बरसात में सालों का साल पानी जमा रहता था नाली को तोड़वा करनये सिरे से बनवाया जिससे सैकड़ों घरों का पानी आसानी से बाहर सिवान में चला जा रहा है सुलभ शौचालय का भी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करवा रखी ताकि बरसात में गरीब तबके के लोग परेशानी ना उठाना पड़े जिसके घर शौचालय नहीं है वह सुलभ शौचालय का इस्तेमाल करें इस सराहनीय कार्य से सभी ग्रामवासी खुश है