कबड्डी प्रतियोगिता 2022 आयोजन अंबिके प्रजापति द्वारा किया गया
1 min read
कबड्डी प्रतियोगिता 2022 आयोजन अंबिके प्रजापति द्वारा किया गया
AIN भारत न्यूज़ एरिया रिपोर्टर गोरखपुर धीरज प्रजापति
विगत वर्ष की तरह नागपंचमी के शुभ अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन वार्ड न०-10, राजेन्द्र नगर पश्चिमी मे किया गया! जिसमे युवाओं ने बढचढ कर भाग लिया और सफल हुए । आयोजक वार्ड के पार्षद प्रत्याशी अम्बिके प्रजापति ने उपस्थित सभी आगन्तुक जनों को सम्बोधित किया और महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों की समस्याओं को मूल बिन्दू मानकर इस कबड्डी परम्परा को विराटरूप देने की बात की और अपना संकल्प पत्र जारि किया ।
इस अवसर पर विनोद श्रीवास्तव, राधेश्याम चौधरी, राजेन्द्र चौहान, पवन चौहान, विनोद गुप्ता, भोला चौहान आदि मौजूद रहे ।