आजादी के75 वीं अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्राइमरी विद्यालय बढ़ईपुरवा में चौकी प्रभारी अखंड प्रताप सिंह के अध्यक्षतामें तिरंगा यात्रा निकाली गई
1 min readआजादी के75 वीं अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्राइमरी विद्यालय बढ़ईपुरवा में चौकी प्रभारी अखंड प्रताप सिंह के अध्यक्षतामें तिरंगा यात्रा निकाली गई
AIN भारत न्यूज़ मंडल प्रभारी नागेश्वर चौधरी
महाराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा बढ़ई पुरवा में प्राइमरी विद्यालय के बच्चों के साथ चौकी प्रभारी सीतला पुर (रेंगहिया ) अखंड प्रताप सिंह मय अपने फोर्स के साथ प्राइमरी विद्यालय पर हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ चौकी प्रभारी अखंड प्रताप सिंह एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नुरुलऐन सिद्दीकी के साथ-साथ प्राइमरी विद्यालय के अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक गण की उपस्थिति मेंहर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम चलाया गया आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पऱ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर आजादी महोत्सव मनाया जा रहा है जो 11 अगस्त से 15 अगस्त तक आजादी का तिरंगा महोत्सव मनाते हुए आजाद हिंद वीर सपूतों को याद किया गया जिसने आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दी उन वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन करते हुए तिरंगा यात्रा का समापन किया गया जिसके उक्त मौके पर चौकी सीतला पुर के प्रभारी अखंड प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश कुशवाहा कांस्टेबल, भीमल यादव, सतीश यादव धान प्रतिनिधि नुरुल ऐन सिद्दीकी , रिजवान उल्ला, अब्दुल कलाम, कमरुद्दीन अंसारी, एवं विद्यालय के सभी अध्यापक गण उपस्थित रहे