पनियरा क्षेत्र अंतर्गत हरपुर तिवारी के सटे ग्रामसभा गोपाला के प्रधान के नेतृत्व में उत्साहपूर्वक निकाली गई तिरंगा रैली।

पनियरा क्षेत्र अंतर्गत हरपुर तिवारी के सटे ग्रामसभा गोपाला के प्रधान के नेतृत्व में उत्साहपूर्वक निकाली गई तिरंगा रैली।
कुंज बिहारी त्रिपाठी ब्यूरो चीफ महराजगंज
महराजगंज: पनियरा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सभा गोपाला वाया हरपुर तिवारी में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु गोपाला के ग्राम प्रधान अबु हरैरा खान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हर घर पर तिरंगा वितरित कर सभी घरों पर तिरंगा लगवाया, साथ ही एक तिरंगा रैली भी निकाली गई। रैली का शुभारंभ ढोल नगाड़ों के साथ किया गया, जिससे ग्रामीणों में अमृत महोत्सव के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर गोपाला ग्राम प्रधान अबु हरैरा खान, गोपाला प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक व शिक्षामित्र, ग्रामीणों में बुधराम, कुतुबुद्दीन, कलाऊ, नौशाद, इबरार आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे।