
स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर समूचे भारत वर्ष में आजादी का अमित महोत्सव बड़े ही जोर शोर से मनाया जा रहा है प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर समूचे देश वासियों ने अपने घर, वाहनों, समूचे भारतवर्ष को तिरंगा से सजा दिया है ,भारतवर्ष में जगह-जगह पर विद्यालय के बच्चों द्वारा पैदल मार्च करते हुए हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय का गान करते हुए दिख रहे हैं। लेकिन विकासखंड रामपुर-दुआरी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रामपुर-दुआर में अभी तक एक भी बच्चों को ना तो तिरंगा वितरित किया गया ना हि किसी प्रकार से आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा बनाया गया। ग्रामीणों द्वारा जानकारी होने पर जब वहां छेत्री संवादाता पहुंचे तो विद्यालय का नजारा कुछ अलग देखने को मिला विद्यालय के मेन गेट पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया तो गया है, किंतु वह नीचे की ओर झुका दिखाई पड़ा, यह किसी की शरारत है या किन्हीं कारणों से यह ध्वज झुका दिखा ,लेकिन कारण चाहे जो भी हो यह सोचने की विषय है ,जहां राष्ट्र आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए तिरंगे को फहरा रहे है ,वही तिरंगा झुका होना कितनी शर्म कि बात है , ताजुब की बात है किसी भी ग्रामीण की निगाह इस पर नहीं पहुंची, कारण चाहे जो भी हो लेकिन यह बहुत बड़ी चुक है।