विकासखंड सिसवा क्षेत्र के अंतर्गतग्राम सभा बगही में सर्प दंश से हुई मौत ।
1 min read
विकासखंड सिसवा क्षेत्र के अंतर्गतग्राम सभा बगही में सर्प दंश से हुई मौत ।
Ain भारत न्यूज़ गोवर्धन गुप्ता जिला संवाददाता महाराजगंज
जनपद के सिसवा विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बगही में मृतक कौशल साहनी पुत्र ओमप्रकाश उम्र 26 वर्ष
बिती रात कौशल अपनी पत्नी व लड़के के साथ सो रहा था । रात 12बजे कौशल के हाथ में सर्प ने काट लिया तब मृतक के परिवार व गांव के लोगों के सहयोग से जिला चिकित्सालय महराजगंज ले जाया गया जहां डाक्टरों ने ईलाज किया स्थिती में सुधार न होने के कारण मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।मेडिकल कालेज गोरखपुर पहुंचने पर डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया।और इनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।यह अपने परिवार का भरण पोषण करता था ।परिवार में यह अकेले कमाने वाला था । इसका 4 वर्ष का एक लड़का है ।अब परिवार का भरण पोषण करने वाला कोई नहीं है।इस अप्रिय घटना को देखकर बच्चों व लोगों के आंखों से आंसू नहीं थम रहे हैं।