आरके मोटर्स के एमडी ने दीनानाथ पाठक जी के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर a एम ओ की लांचिंग किया
1 min read
आरके मोटर्स के एमडी ने दीनानाथ पाठक जी के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर a एम ओ की लांचिंग किया
Ain भारत न्यूज़ जिला संवाददाता गोवर्धन गुप्ता
जनपद में
आज चौपरिया स्थित आरके मोटर्स के एमडी राकेश गुप्ता के साथ दीनानाथ पाठक जी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर AMO की लॉन्चिंग किया। Amo ये यूपी की जानी मानी कम्पनी है
जहां कई सारे मॉडल उपलब्ध रहेंगे जिसमें सबसे सस्ती रेंज इंस्पायर जो ₹57000 में मिलेगी और जो एक चार्ज में 80 किलोमीटर तक चलेगा और फाइनेंस सुविधा के साथ और सबसे सस्ती स्कूटी उनके पास है सर्विस में नंबर वन कंपनी है पूरे जिले में जल्द ही इसके नेटवर्क को बढ़ाया जाएंगे ताकि 50 पर्सेंट मार्केट शेयर लिया जाए हर ब्लॉक स्तर पर बनाए जाएंगे। पिछले 3 वर्षों से लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर में हम लोग काम कर रहे हैं और सर्विस पर ध्यान देते हुए कस्टमर की समस्या का समाधान हमेशा किया जा रहा है और जल्दी इस में रजिस्टर्ड मॉडल भी मिलेगा जिसमें सरकार द्वारा 36 हजार की सब्सिडी मिलेगा और एक चार्ज में 120 किलो मीटर चलेगा।
इस अवसर आदेश पटेल ,अभिषेक गुप्ता ,गुलाम जिलानी ,अरुण पाठक ,कामिनी सिंह, रागनी ,रुचि,रवींद्र मौजूद रहे ।