बलिया में लग्जरी कार के साथ तस्कर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद।
1 min read
बलिया में लग्जरी कार के साथ तस्कर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद।
सह o संपादक संदीप कुमार
बलिया की बैरिया पुलिस ने गैर प्रान्त निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब व अवैध गांजा की तस्करी कर बिहार ले जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से बरामद 290.42 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 12 लाख रुपया व क्रेटा कार की कीमत 14 लाख रुपया है। इसके अलावा 1560 रुपये नकद व एक मोबाईल भी बरामद किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी ने बताया कि 29 अगस्त को बैरिया थाने के उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में मामूर थे। चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक काले रंग की क्रेटा (हुण्डई) वाहन नं. BR01FM6225 को जिन्न बाबा (इब्रहिमाबाद) के पास रोककर जांच किया गया। पुलिस टीम ने वाहन चालक मनदीप सिन्हा पुत्र महेन्द्र प्रसाद सिन्हा (निवासी रोड नं. 3 आदर्श नगर, थाना मुफसिल जनपद समस्तीपुर, बिहार) को हिरासत में लेकर वाहन की तलाशी ली।
वाहन की डिग्गी में रखे 03 बैग में रायल ग्रीन अंग्रेजी शराब की 361 बोतल प्रत्येक 500 एमएल, रायल स्टेज की 48 बोतल प्रत्येक 750 एमएल, ब्लैक डाग की 144 बोतल प्रत्येक 180 एमएल (सभी पर लिखा था for sale in the State of Delhi only), रेड लेबल (Red Label) की 43 बोतल प्रत्येक 750 एमएल, जिस पर लिखा था for sale in Haryana Only तथा Rock Ford closure whisky की 21 बोतल प्रत्येक एमएल शराब मिला।
कार की आगे वाली सीट के नीचे रखे एक झोले में 01 किलो 100 ग्राम गांजा पाया गया। पुलिस ने धारा 60 (1)/63/72 आबकारी अधिनियम व धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में पाबंद कर अभियुक्त को चालान न्यायालय कर दिया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, हेड कां. दुर्गादत्त राय व अभिषेक सिंह, कां. बृजेश सिंह, नागेन्द्र कुमार व प्रशान्त मिश्रा शामिल रहे।