फर्जी सी आई बी के अधिकारी पदाधिकारी बन कर कुछ लोग फरेंदा जनपद महाराजगंज मे कर रहे थे अवैध वसूली। ( बक्से नही जाएंगे दोसी )

फर्जी सी आई बी के अधिकारी पदाधिकारी बन कर कुछ लोग फरेंदा जनपद महाराजगंज मे कर रहे थे अवैध वसूली। ( बक्से नही जाएंगे दोसी )
क्राइम इन्फॉरमेशन ब्यूरो सी आई बी के फर्जी अधिकारी पदाधिकारी बनकर महराजगंज के अंतर्गत फरेंदा थाना छेत्र मे कुछ लोगो द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी।
जिसकी सूचना मिलते ही सी आई बी मे कार्यरत परमजीत सहानी अपने केंद्रीय कार्यालय को सूचित किये । सूचना मिलते ही संस्था के निदेशक रमेश कुमार उपाध्याय द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुवे कार्यवाही सुरु कर दिये।
थानाध्यक्ष फरेंदा को अपने लेटर पैड पर सूचना दिये की जो लोग फर्जी कार्ड बनवा कर प्रशासन और लोगो की गुमराह कर रहे है उनके खिलाप जांच कर क़ानूनी कार्यवाही की जाए।
थानाध्यक्ष द्वारा निर्देश मिला की मामले को जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
क्राइम इंफॉर्मेशन ब्यूरो सी आई बी एक अपराध विरोधी राष्ट्रीय सूचना संगठन है ।
जिसकी केंद्रीय कार्यालय गोरखपुर है इसके पदाधिकारी अपराध की सूचना हेड ऑफिस को देते है उसके बाद जाँच कर संबधित अधिकारी को देते है और पुलिस प्रशासन के सहायता से अपराध को रुकवाने का कार्य करते है।