
भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के समस्त सम्मानित पदाधिकारी एवं किसान साथियों को अवगत कराना है लखनऊ हरदोई हाई वे रहीमाबाद के पास तरौना पुल पर सड़क पर खतरनाक गड्ढे के कारण प्रतिदिन लोग दुर्घटना का शिकार हो घायल हो रहे हैं कई लोगों की जाने जा चुकी है परंतु प्रशासन आंखें बंद किए हैं इसी तरह मलिहाबाद से माल माल से सैदापुर सड़क पर कई खतरनाक गड्ढे बने हुए हैं कुछ दिनों पहले संगठन के द्वारा सैदापुर चौराहे पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया था जिसके कारण सैदापुर से मां चंद्रिका देवी रोड प्रशासन द्वारा मरम्मत कराई गई थी अधिकारियों ने आश्वासन दिया था चंद्रिका देवी रोड मरम्मत होने के बाद सैदापुर से माल माल से मलिहाबाद सड़क पूरी तरह मरम्मत करा दी जाएगी जिस पर सामग्री भी उतार दी गई थी अधिकारियों के द्वारा फोन करके कहां गया था कि अभी गड्ढे बंद करा दे रहे हैं बरसात बाद पक्का करा दिया जाएगा उक्त दोनों सड़कों पर बने गड्ढों में जो प्रशासन के द्वारा कच्चा मेटेरियल डालकर जो गड्ढे बंद किए गए थे गाड़ियों के पहिए एवं बरसात से गड्ढों में पड़े पत्थर बाहर निकल गए पुनः उसी तरह से खतरनाक गड्ढे हो गए हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं शासन प्रशासन द्वारा इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है उपरोक्त समस्याओं के संबंध में उपजिलाधिकारी महोदया मलिहाबाद को फोन मिलाया गया फोन उठा नहीं कार्यालय जाने पर किसानों से मुलाकात करने का महोदया के पास समय नहीं है गंभीर समस्या को देखते हुए 03-09-2022 को दोपहर 1 बजे सब्जी मंडी माल बाजार में विचार-विमर्श हेतु बैठक आयोजित की जा रही है उक्त बैठक में उपरोक्त समस्याओं के साथ क्षेत्र की अन्य समस्याओं को लेकर विचार विमर्श कर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य एवं प्रार्थनीय है
जय जवान जय किसान
आपका
अतुल कुमार
जिलाध्यक्ष लखनऊ / जिलाप्रभारी हरदोई
भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक
मो0- 9935856607