सोमवार को तीन घन्टे रहेगी नगर की विद्युत आपूर्ति बाधित।

सोमवार को तीन घन्टे रहेगी नगर की विद्युत आपूर्ति बाधित।
33 के वी ए लाइन पर होगा अनुरक्षण का कार्य,,,उपखन्ड अधिकारी
पं दीन दयाल नगर,,,,साहूपुरी से चन्धासी को जोड़ने वाली 33 के वी ए मेन लाइन पर होने वाले अनुरक्षण कार्य के चलते सोमवार दिनांक 05 सितम्बर 2022 को मध्यान्ह 12 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक चन्धासी विद्युत उपकेंद्र से प्रभावित क्षेत्रो मे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्युत वितरण उपखन्ड मुगलसराय के उपखन्ड अधिकारी मनोज कश्यप ने बताया कि 33 के वी ए मेन लाइन पर अनुरक्षण तथा अन्य कार्य के चलते सोमवार दिनांक 05 सितम्बर 2022 को उपकेन्द्र के सभी फीडरो से विद्युत आपूर्ति तीन घन्टे ( दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक) बाधित रहेगी।