September 27, 2025 18:30:37

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

रामनगर,वाराणसी का भ्रमण / निरीक्षण श्रीमती अर्पणा कुमार ( आईपीएस) पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी , पूर्वी/ मध्य जोन प्रयागराज/ लखनऊ उत्तर प्रदेश,लखनऊ के द्वारा किया गया।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

भ्रमण/ निरीक्षण 36 वी वाहिनी पीएसी रामनगर

रामनगर,वाराणसी का भ्रमण / निरीक्षण श्रीमती अर्पणा कुमार ( आईपीएस) पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी , पूर्वी/ मध्य जोन प्रयागराज/ लखनऊ उत्तर प्रदेश,लखनऊ के द्वारा किया गया ।

पुलिस महानिरीक्षक महोदया के प्रथम वाहिनी आगमन पर श्री अजय कुमार सिंह( आईपीएस) – पुलिस उप महानिरीक्षक, पीएसी, वाराणसी अनुभाग व डॉ अनिल कुमार पाण्डेय – सेनानायक,36 वी वाहिनी पीएसी के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।द्वारा सर्वप्रथम वाहिनी क्वार्टर- गार्ड पहुंचकर गार्द की सलामी ली गई व गार्द निरीक्षण किया गया निरीक्षण उपरांत संपूर्ण क्वार्टर -गार्ड का विधिवत भ्रमण व निरीक्षण किया गया l बाद क्वार्टर -गार्ड निरीक्षण महोदया द्वारा वाहिनी भ्रमण के क्रम में परेड ग्राउंड, परिवहन शाखा, बाढ़ राहत दल के स्टोर रूम ( विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण ), वाहिनी चिकित्सालय, आवासीय परिसर, वाहिनी भोजनालय, सीपीसी कैंटीन, गेस्ट हाउस, विभिन्न दल कार्यालय सहित संपूर्ण वाहिनी परिसर का भ्रमण व निरीक्षण किया गया l बाद भ्रमण महोदया द्वारा ऑफिस व आंकिक से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया गया l बाद निरीक्षण महोदय द्वारा सैनिक सम्मेलन लिया गया, जिसमें
श्री अजय कुमार सिंह ( आईपीएस)- पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी, वाराणसी अनुभाग,वाराणसी
डॉ अनिल कुमार पाण्डेय – सेनानायक
डॉ विनय कुमार मिश्रा – चिकित्साधिकारी
श्री अजीत प्रताप सिंह- प्रभारी शिविरपाल
श्री विनय कुमार पाण्डेय – सूबेदार मेजर सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी /कर्मचारी/ ऑफिस स्टाफ उपस्थित रहे।

महोदया द्वारा सभी अधिकारी /कर्मचारी से व्यक्तिगत तौर पर समस्या पूछी गई सभी ने कुशलता प्रकट किए।द्वारा अपने संबोधन में सोशल -मीडिया के उपयोग के संबंध में आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए, सोशल -मीडिया में शस्त्र के साथ फोटो, वर्दी मे रील बनाने की सख्त मनाही की गई, कोई भी राजनीतिक पोस्ट करने की मनाही आदि पर दिशा -निर्देश दिया गया lजिससे पीएसी बल जैसे अनुशासित बल की छवि धूमिल ना है। द्वारा जवानों को खेलकूद में रुचि लेने व ज्यादा से ज्यादा भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया व इसके महत्व पर प्रकाश डाला गयाl महोदय द्वारा जवानों से स्वास्थ्य के प्रति विशेष सतर्क रहने हेतु अच्छा व पौष्टिक खानपान, विशेष साफ -सफाई, बैरक की सफाई आदि के संबंध में आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए व अनुशासित तरीके से अच्छे टर्न आउट के साथ कर्तव्यनिष्ठ व सतर्कता के साथ ड्यूटी संपादन हेतु आवश्यक दिशा -निर्देश दिए l
विभाग में नई भर्ती हुए जवानों को पुराने लोगों से सीखने के लिए महोदय द्वारा मार्गदर्शन किया गया व उनसे अच्छाई सीखने के लिए प्रेरित किया गयाl महोदया द्वारा शस्त्र हैंडलिंग, ड्रिल व परेड को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।अपने संबोधन के अंत में महोदया द्वारा समस्त अधिकारी /कर्मचारी व उनके परिवारजन के लिए ईश्वर से अच्छा स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना की गई l
अंत में सेनानायक महोदय डॉ अनिल कुमार पाण्डेय ( आईपीएस) द्वारा पुलिस महानिरीक्षक महोदया के प्रति धन्यवाद व आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें