चोरी की मोटर साइकिल के साथ 01 व्यक्ति गिरफ्तार।
1 min read
प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक – 10.09.2022
चोरी की मोटर साइकिल के साथ 01 व्यक्ति गिरफ्तार (थाना महेशगंज)
आज दिनांक 10.09.2022 को जनपद के थाना महेशगंज के उ0नि0 श्री अनुपम त्रिपाठी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के रामनगर, बघवाईत के बीच में नहर पुलिया के पास से एक व्यक्ति अम्बुज सरोज को चोरी की एक अदद मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस के साथ गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में थाना महेशगंज पर मु0अ0सं0 233/2022 धारा 411 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि ये मोटर साइकिल उसके द्वारा डेरवा से चोरी की गई थी। इस संबंध में थाना जेठवारा में मु0अ0सं0 244/2022 धारा 379 भादंवि का अभियोग पंजीकृत है। बरामद मोटर साइकिल को ई-चालान एप्प के माध्यम से चेक किया गया तो वाहन संख्या यूपी 72 एस 8817 व वाहन स्वामी का नाम अनामुल्ला पुत्र अताउल्ला निवासी सबलगढ़ डेरवा होना पाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
अम्बुज सरोज पुत्र ललित सरोज निवासी ग्राम रेवतीराम रामनगर, थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़।
पुलिस टीम- उ0नि0 श्री अनुपम त्रिपाठी मय हमराह थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़।