पनीर लेने निकली महिला आरक्षी सड़क दुर्घटना में घायल, घटना कैट थाना के पुलिस लाईन गेट की।

पनीर लेने निकली महिला आरक्षी सड़क दुर्घटना में घायल, घटना कैट थाना के पुलिस लाईन गेट की।
आज शाम लगभग 6:30 बजे पुलिस लाईन में तैनात महिला आरक्षी आशा सिंह अपनी स्कूटी से पनीर लेने पुलिस लाईन गेट की तरफ जा रही थीं कि तभी पांडेयपुर की तरफ से आ रहे बाईक सवार ने महिला आरक्षी की स्कूटी में धक्का मार दिया जिससे महिला आरक्षी के पैर एवम सर में चोटें आई, इलाकाई लोगों ने कैट पुलिस को सूचना देते हुऐ बाईक सवार को पकड़कर पुलिस को सुपूर्द किया एवम महिला को उपचार हेतु पास के एक निजी अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने राजकीय अस्पताल हेतु रेफर कर दिया, जिसके बाद घायल महिला को दीन दयाल राजकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने महिला की हालत खतरे से बाहर बताई है, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाईक सवार शराब के नशे में टुन्न था।