गांधी जयंती पर सपथ समारोह

अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय कमिश्नरेट वाराणसी में महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबाहदुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर प्रतिमा अनावरण करते हुये उनके आदर्शो एव विचारों पर प्रकाश डाला गया। उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को निर्वहन करने हेतु प्रेरित करते हुये स्वच्छता अभियान की शपथ दिलायी गयी। साथ ही साथ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगणों को अंगवस्त्र व मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया।