स्मार्टफोन छात्रों के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाएगा नौतनवा विधायक।
1 min read
स्मार्टफोन छात्रों के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाएगा नौतनवा विधायक।
रिपोर्ट सर्वेश साहनी नौतनवा तहसील प्रभारी
जनपद महराजगंज आज नौतनवा तहसील के भागीरथ नगर में स्थित भागीरथी कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक मान0 ऋषि त्रिपाठी के हाथों छात्र छात्राओं में स्मार्टफोन वितरित किया गया, विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी नौतनवा दिनेश मिश्रा ने समारोह की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम में महाविद्यालय के 416 छात्रों को स्मार्टफोन प्रदान किया गया तथा विद्यालय प्रबंधतंत्र द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “प्रदेश की सरकार ने डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए छात्रों को स्मार्टफोन व टेबलेट देने का निर्णय लिया है निश्चित रूप से यह स्मार्टफोन छात्रों के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाएगा।
वही विशिष्ट अतिथि ने बताया कि “यह स्मार्टफोन जहां एक ओर छात्रों की पढ़ाई में सहायक सिद्ध होगा तो वही रोजगार की सूचनाओं के लिए भी वरदान है। छात्र स्मार्टफोन का सदुपयोग करें,स्मार्टफोन छात्रों के उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
इस अवसर पर नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान, कालेज के प्रबंधक संजीव राय के अलावा सी0पी0 मिश्रा, अखिलेश त्रिपाठी,हरिकेश पाठक,दिलीप पाण्डेय, कालेज के अध्यापक गण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।