वाह रे पुलिस सरपरस्ती में कुछ भी होटल लाइसेंस निरस्त होने के बावजूद संचालन जारी

वाह रे पुलिस सरपरस्ती में कुछ भी
होटल लाइसेंस निरस्त होने के बावजूद संचालन जारी
वाराणसी * यह कोई नई बात नहीं है पुलिस की सरपरस्ती में अवैध ,अनैतिक धंधों का फलना फूलना व संचालन आम हो गया है आज आपको बताते हैं वाराणसी के सिगरा थाना अंतर्गत सोनिया चौकी क्षेत्र में होटल चंद्रा जिसकी लाइसेंस 25 अप्रैल 2022 को निरस्त कर दिया गया इसके बावजूद पुलिसिया सांठगांठ लेनदेन आज भी होटल संचालन करवा रही है सूत्रों के मुताबिक स्थानीय चौकी व थाना प्रभारी की मिलीभगत से यह संभव है !जन सूचना अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी भी गलत सूचना स्थानीय थाना द्वारा दी गई कि यह होटल बंद हो चुका है जबकि सच्चाई यह है कि रोज बुकिंग व दूरदराज से आए हुए लोग जिनको यह जानकारी नहीं है कि इसका लाइसेंस निरस्त हो चुका है आराम से वहां अपना पड़ाव बनाकर ठहरे हुए हैं और तो और ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम भी बुकिंग जारी है अब देखना यह होगा की खबर वायरल होने के बाद जिम्मेदार हुक्मरान की आंखें खुलती हैं या लेनदेन की प्रक्रिया से संचालन जारी रहेगा !!