शिवराज सिंह की सर्कार फेल है क्राइम कंट्रोल में।

शिवराज सिंह की सर्कार फेल है क्राइम कंट्रोल में।
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की घटना
जुलवानिया थाना अंतर्गत ग्राम थान चितावल मार्ग पर अज्ञात युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी लाश में सर नहीं है अभी तक पहचान नही हो पायी है कोई गुमसुदगी हो या किसी के पास कोई जानकारी हो घूम होने की तो पहचान करे आखिर कानून नाम का डर कहा है एक महिला को खुलेआम शर धड़ से अलग कर फेक दिया गया है बड़वानी में लगातार घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है जिम्मेदार प्रशासन ऐसे घटनाओं को रोकने के लिए विशेष कदम उठाना चाहिए।
हत्यारे को फाँसी दो ,फाँसी दो,
अभी पूरी जानकारी नही मिली है पुलिस प्रशासन जानकारी जुटाने में लगी है ,,जयस संगठन की विचारधारा हमारी समाज के ऊपर हमारी बहन बेटी के ऊपर भाइयों के ऊपर ऐसे अत्याचार नहीं हुए इसीलिए हम जयस काजल हरगांव हर जिले में हर तहसील में फैलाना चाहते हैं ताकि दूसरे समाज के दबंग हमारे समाज की बहन बेटी को आंख उठाकर नहीं देते इसीलिए जयस एक संगठन पावर द ब्रांड है जयस की ताकत और हमारे और हमारे इधर सभी राजनीति में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं जयस संगठन में 4 दिन ढंग से मीटिंग में नहीं गए और आज व्यक्ति राजनीति करने पर खड़ा है कि मैं सरपंच बन जाऊं मैं विधायक बन जाऊं और समाज में काम करोगे समाज का सिर पर हाथ सदा रहेगा आपके बस काम करे जाओ फल की चिंता मत करो समाज के साथ दुख सुख खड़े हो जाओ यह है जयस संगठन की विचारधारा जय जोहार जय आदिवासी।