लोहता पुलिस ने मुकदमे में वांछित अभियुक्त राजकमल साहनी को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस तथा चोरी की 11,050/- रुपये बरामद।
1 min read
लोहता पुलिस ने मुकदमे में वांछित अभियुक्त राजकमल साहनी को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस तथा चोरी की 11,050/- रुपये बरामद।
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में दिनांक 08.11.2022 को थाना लोहता पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 198/22 धारा 394 भादवि थाना लोहता व मु0अ0सं0 191/22 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना राजातालाब जनपद वाराणसी में वांछित अभियुक्त राजकमल साहनी पुत्र बुझारत साहनी निवासी घमहापुर थाना लोहता जनपद वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष को लोहरापुर अण्डरपास गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस व चोरी की 11,050/- रुपये बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना लोहता पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 341/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लोहता वाराणसी पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
राजकमल साहनी पुत्र बुझारत साहनी निवासी घमहापुर थाना लोहता जनपद वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 198/2022 धारा 394/411 थाना लोहता जनपद वाराणसी ।
2. मु0अ0सं0 191/22 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना राजातालाब जनपद वाराणसी।
3. मु0अ0सं0 446/2019 धारा 8/22 NDPS ACT थाना मुगलसराय जनपद चंदौली।
4. मु0अ0सं0 38/2019 धारा 60/63 आबकारी एक्ट थाना अलीनगर जनपद चंदौली ।
5. मु0अ0सं0 251/2020 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट आबकारी एक्ट थाना अलीनगर जनपद चंदौली।
6. मु0अ0सं0 275/2018 धारा 66/63 आबकारी एक्ट थाना अलीनगर जनपद चंदौली ।
बरामदगी
एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस व चोरी का धन मुबलिक 11050 रुपया थाना लोहता जनपद वाराणसी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी थाना लोहता वाराणसी ।
2.हे0का0 दीपक सिंह थाना लोहता वाराणसी ।
3.हे0का0 नागेन्द्र प्रसाद थाना लोहता वाराणसी ।
4. का0 निखिल जायसवाल थाना लोहता वाराणसी
5.उ0नि0 विवेक कुमार त्रिपाठी चौकी प्रभारी जक्खिनी थाना राजातालाब वाराणसी
6.उ0नि0 सत्यजीत सिंह थाना राजातालाब वाराणसी