स्लुग अखिल भारतीय दरकार एवं निर्बल वर्ग का महासभा स्थान वाराणसी।
1 min read
स्लुग अखिल भारतीय दरकार एवं निर्बल वर्ग का महासभा
स्थान वाराणसी।
दिनाँक – 26/11/2022
रिर्पोट – हरिशचन्द्र
एंकर – अखिल भारतीय धरकार एवं निर्बल वर्ग महासभा के तत्वधान में आज दिनांक 26/11/2022 को नरेंद्र कुमार शास्त्री अनुसूचित जाति छात्रावास में आयोजित किया गया है महासम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉo लालजी प्रसाद निर्मल अध्यक्ष अनसूचित जाति वित्त विकास निगम राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन ने संबोधित करते हुए कहा कि धरकार जाति अनुसूचित जाति के अंतर्गत अति दलित जाति हैं जो बांस के विभिन्न सामानों जैसे दौरी, टोकरी, बेना, पंखा, डलिया, झपोली, दउरा, आदि बनाकर उसे बेचकर अपना तथा अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं धरकार जाति की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है धरकार जाति के लोग अत्यंत गरीब एवं साधनविहीन होने कारण बहुत ही कम लोग ही शिक्षित है जिसके कारण सरकारी नौकरियों में भी इनकी भागीदारी शून्य है इनकी आवाज को भारत सरकार तक पहुंचाने वाला कोई नहीं है सिर्फ राजनैतिक दलों ने अपना वोट बैंक बनाया अब धरकार समाज की बहनों, भाइयों को लगाने का मौका आ गया है आप अपने में जागरूकता पैदा करें धरकार समाज के स्वजातीय। बंधुओं समाज की संगठन को मजबूत बनाए समाज के पछ सभी वर्ग के व्यक्तियों को शामिल किया जाय! सामाजिक जग जागरण संपर्क अभियान में आप सभी बन्धुलोग साथ दे समाज के उत्थान के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने से ही धरकार समाज अपना खोया हुआ स्वाभिमान पा सकता है
Vo,- देखिए यह एक सामाजिक सम्मेलन है अखिल भारतीय जागृति धरकार जागृत महासभा और इसके माध्यम से आश्रय का समाज है जो समाज पीछे रह गया विकास की धारा में एब्लिपमेंट में यह चर्चा केलिए यह कार्यक्रम किया गया था यह जो समाज है मुख्य रूप से वह बांस का कार्य करता आया है जैसे दौरी, टोकरी, बेना, पंखा, डलिया, झपोली, इस प्रकार के तमाम चीज बढ़ाना लेकिन बांस की धीरे-धीरे खेती कब हो गई प्लास्टिक की इंडस्ट्रीज आ गई बांस की खेती दिन पर दिन कम होती जा रही है तो बॉस के पेसे पर भी इसका प्रभाव पड़ा तो समाज के लोगों ने यह मांग किया है की सरकार से बांस के खेती के लिए जमीन को पट्टे पर लिया जाए जिसमें हम बांस की खेती कर सके और बांस शिल्पकला बोर्ड की स्थापना हो इनको आश्वासन दिया है कि इनकी प्रदेश सरकार के समक्ष रखेंगे और जो इनकी मांग हैं।
उस को पुरा करेंगे अनुसूचित अभ्युदय योजना चलाया गया है प्रधानमंत्री द्वारा इसके वजह से कोई भी दलित वर्ग के लोग अब कमजोर नहीं रहेंगे इससे हमारी आर्थिकतंगी दूर हो जाएगी इस कार्यक्रम संयोजक एवं राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम दास और अन्य सदस्य मौजूद रहे जैसे कि जय धारिया मिठाई लाल परदेसी जय कुमार एडवोकेट और अन्य समाज के लोग मौजूद रहे मिर्जापुर से आए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी वर्मा और उनके अन्य साथी भी मौजूद रहे जैसे कि रंजीत कुमार वर्मा संजय कुमार वर्मा जय कुमार एडवोकेट और अन्य साथी भी मौजूद थे
बाइट -डॉ० लालजी प्रसाद निर्मल राज्यमंत्री