जनपद चन्दैली थाना इलिया पुलिस द्वारा अपहृता बरामद व वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
जनपद चन्दैली थाना इलिया पुलिस द्वारा अपहृता बरामद व वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चकिया के निर्देशन एवं थानाध्यक्ष इलिया के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 23.11.2022 को उस समय सफलता मिली जब मु0अ0सं0 122/22 धारा 363/366A/376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट व धारा 3 (2) v एसी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रमेश यादव पुत्र स्व0 मनोहर यादव ग्राम डवक थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर अपहृता X पुत्री श्री Y नि0ग्राम Z थाना इलिया जनपद चन्दौली को ग्राम दादरा मोहल्ला देमनी थाना सिलवासा (दादरा नगर हवेली ) से दिनांक 23.11.2022 को समय 18.30 बजे गिरफ्तार/बरामद कर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए मा0 न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर लाया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पूर्व में मु0अ0सं0 122/22 धारा 363/366A/376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट व धारा 3 (2) v थाना इलिया जनपद में पंजीकृत होकर विवेचना एवं अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1.रमेश यादव पुत्र स्व0 मनोहर यादव ग्राम डवक थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर।
बरामदगी स्थल व समय
ग्राम दादरा मोहल्ला देमनी थाना सिलवासा (दादरा नगर हवेली ) से दिनांक 23.11.2022 को समय 18.30 बजे
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग थाना इलिया जनपद चन्दौली
2. उ0नि0 अच्छेलाल यादव थाना इलिया जनपद चन्दौली
3. का0 दिलीप कुमार यादव थाना इलिया जनपद चन्दौली
4. का0 सुग्रीव चौरसिया थाना इलिया जनपद चन्दौली
5. म0का0 बबिता पाल थाना इलिया जनपद चन्दौली