नेशनल हाईवे 325 पर मिनी ट्रक, बोलेरो कैम्पर के बीच भिड़ंत में एक युवक की मौत, तीन घायल
1 min read
नेशनल हाईवे 325 पर मिनी ट्रक, बोलेरो कैम्पर के बीच भिड़ंत में एक युवक की मौत, तीन घायल
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
सिवाना (बाड़मेर)
नेशनल हाइवे 325 काठाड़ी व रमणीया सरहद के बीच एक मिनी ट्रक व बोलेरो कैम्पर वाहन के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, तीन घायल 108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को मोकलसर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को उपचार के लिए बालोतरा अस्पताल किया रेफर, सूत्रों के अनुसार मिनी ट्रक अनार से भरा था, घायलो को कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया ! हादसे की सूचना मिलने पर मोकलसर पुलिस पहुची मौके पर, आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों ने भी दिया मानवता परिचय, घायलों को फंसे वाहन से बाहर निकालने में की मदद 108 एंबुलेंस पायलट किशनलाल व अस्पताल चिकित्सक के अनुसार मृतक मायलावास निवासी माली जाति का बताया जा रहा है ।