बालोतरा,पचपदरा पुलिस ने अफीम तस्कर से 20.5 किलो अवैध अफीम का दूध किया बरामद।
1 min read
बालोतरा,पचपदरा पुलिस ने अफीम तस्कर से 20.5 किलो अवैध अफीम का दूध किया बरामद।
अफ़ीम तस्कर को किया गिरफ्तार, स्काॅर्पियो वाहन किया जब्त
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बालोतरा (बाड़मेर) द डेस्प्रिंग संवाददाता (अशरफ मारोठी)
पचपदरा बालोतरा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अफीम तस्कर के कब्जे से भारी मात्रा में अफीम का दूध किया बरामद, तस्कर सोहनलाल विश्नोई को किया गिरफ्तार, स्काॅर्पियो वाहन किया जब्त, मौके पर पुलिस कार्यवाही की भनक लगते ही तस्करों में मची अफरातफरी बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देश पर बालोतरा पचपदरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अफ़ीम तस्कर के खिलाफ कार्यवाही कर 20 किलो 500 ग्राम अफीम का दूध किया बरामद, तस्कर सोहनलाल विश्नोई को किया गिरफ्तार, पचपदरा पुलिस उप अधीक्षक मदनलाल व बालोतरा पुलिस उप अधीक्षक, के नेतृत्व में पचपदरा थानाधिकारी राजेन्द्र चारण, बालोतरा थानाधिकारी उगमराज सोनी ने मय पुलिस जाब्ता के साथ की कार्यवाही अफीम का दूध बरामद कर तस्कर को किया गिरफ्तार,बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन में जिले भर में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत बालोतरा व पचपदरा पुलिस ने आज गुरुवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए अफीम तस्कर के कब्जे से 20 किलो 500 ग्राम अफीम का दूध किया बरामद, यह अफीम का दूध प्लास्टिक की 23 थैलियों में भरा था, पुलिस ने अफीम तस्कर सोहनलाल विश्नोई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक स्कॉर्पियो वाहन को किया जब्त पुलिस को इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश है।