बांठिया ने शेरगढ़ के भूंगरा में गैस सिलेंडर त्रासदी के पीड़ितों से जताई संवेदना
1 min read
बांठिया ने शेरगढ़ के भूंगरा में गैस सिलेंडर त्रासदी के पीड़ितों से जताई संवेदना
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बालोतरा (बाड़मेर)
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने शेरगढ़ विधानसभा के भूंगरा गांव पहुंच गैस सिलेंडर त्रासदी स्थल पर भीषण गैस त्रासदी में पीड़ित परिवारों को दी सांत्वना, बांठिया ने भूंगरा गैस त्रासदी में शोकाकुल परिवारों से मिलकर ढाढ़स बंधाया , स्थानीय क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ घटनास्थल पर बांठिया ने कहा कि इस परिवार में विवाह के दौरान अप्रिय घटना होना अत्यंत दुखद है। बांठिया ने कहा कि घटना के बाद के मंजर ने ह्रदय को झकझोर कर रख दिया, इस गैस त्रासदी में एक ही परिवार के 35 लोग काल कवलित हो गए। बांठिया ने कहा कि यथासंभव भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ श्री चंपालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट व छात्र शक्ति इस मामले में हर संभव सहयोग करेगा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया श्री चंपालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं। बांठिया ने कहा कि भुंगरा गैस त्रासदी घटना के बाद जिन लोगो ने सहयोग किया वह अनुकरणीय है।
इस दौरान दयालपूरी महाराज,राज गोविंद सैन, एमबीआर छात्रसंघ अध्यक्ष स्वरूपसिंह सेतराऊ,प्रवीण भाटी,संजय पालीवाल कूड़ी,
सुरेंद्र सिंह थुम्बली,भाजपा नेता रामसिंह,लक्ष्मण
सिंह कलावा,किशनसिंह, उम्मदे सिंह कंवरली,
जगदीश,खीमाराम सहित अनेको लोग मौजूद थे।सभी ने दो मिनट का मौन रखकर घटना में दिवंगत आत्मा को भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दे ऐसी प्रार्थना की व घटना में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।