मकराना व्यापार मंडल ने चुनाव कन्वीनर को किया पत्र प्रेषित, व्यापारियों ने की प्रस्तावित आगामी चुनाव निष्पक्ष निर्विवाद करवानें की मांग
1 min read
मकराना व्यापार मंडल ने चुनाव कन्वीनर को किया पत्र प्रेषित, व्यापारियों ने की प्रस्तावित आगामी चुनाव निष्पक्ष निर्विवाद करवानें की मांग
राजस्थान से AINभारत भारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास रिपोर्ट
मकराना (नागौर) मकराना व्यापार मंडल के आगामी प्रस्तावित चुनाव निष्पक्ष, निर्विवाद करवानें की मांग
मकराना मार्बल व्यापार मंडल के प्रस्तावित चुनाव निष्पक्ष निर्विवाद करवानें की मांग, मकराना मार्बल व्यापार मंडल के प्रस्तावित चुनावों की निष्पक्षता पर उठ रहे सवाल, व्यापारियों ने संगमरमर व्यापार मंडल के समक्ष पत्र प्रस्तुत कर आपत्ति दर्ज करवाई, संगमरमर व्यापारियों ने आगामी चुनाव की निष्पक्षता पर संदेह व्यक्त करते हुए निर्विवाद रूप से चुनाव करवाने की रखी मांग व्यापारियों ने कन्वीनर को पत्र लिखकर मौजूदा व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर नांमाकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार ने प्रस्तावित चुनावों की निष्पक्षता पर संदेह व्यक्त किया, चुनाव को निर्विवाद रूप से करवाने की मांग को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करवा निष्पक्ष, निर्विवाद चुनाव करवाने की मांग की, व्यापारियों का आरोप है कि आगामी प्रस्तावित व्यापार मंडल चुनाव को लेकर मौजूदा व्यापार मंडल अध्यक्ष पद नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार को कन्वीनर ने जो मतदाता सूची उपलब्ध करवाई उसमें व्यापारियों की फर्मों का जीएसटी नंबर अंकित नहीं किया गया, बगैर जीएसटी फर्मों को कैसे वैध या अवैध माना जा सकता है? यह बगैर जीएसटी नंबर अंकित फर्म बोगस या फर्जी भी तो हो सकती है? व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल करने वाले मौजूदा संभावित उम्मीदवार ने चुनाव कन्वीनर से सभी व्यापारी फर्मों के जीएसटी नंबर मतदाता सूचियों में अंकित करने, मतदान करने के लिए मतदाता के पास ओरिजनल पेन,और आधार कार्ड अनिवार्य करने, फर्म में महिला प्रोपराइटर,पार्टनर,या डायरेक्टर के मत का अधिकार उसके निकटतम पुरुष अभियार्थी को देने, फर्म मालिक खुद गंभीर बीमारी की सूरत में मतदान करने सहित किसी व्यापारी की मृत्यु होने की स्थिति में फर्म का वोटिंग अधिकार को निरस्त किया जाना चाहिए, इन मांगों के साथ व्यापार मंडल व्यापारियों ने आगामी प्रस्तावित चुनावों में निष्पक्ष जीएसटी नंबर अंकित मतदाता सूची जारी कर व्यापार मंडल के आगामी प्रस्तावित चुनावों को निष्पक्ष निर्विवाद संपन्न करवाने की मांग को लेकर चुनाव कन्वीनर को किया पत्र प्रेषित।