October 2, 2025 03:54:46

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

एचबीवाईसी कार्यक्रम पर आशा एवं एएनएम को दिया प्रशिक्षण

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

आशा करेगी शिशु की देखभाल डॉ सिंह
एचबीवाईसी कार्यक्रम पर आशा एवं एएनएम को दिया प्रशिक्षण

आशा करेगी शिशुओं की देखभाल डाॅ सिंह

राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर

बाड़मेर,20 दिसंबर पोषण, स्वास्थ्य, आरंभिक बाल विकास और जल स्वच्छता एवं व्यक्तिगत साफ-सफाई से संबंधित विषयों पर आशा एवं एएनएम का जिला स्तरीय प्रशिक्षण जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया | इस दौरान डॉ सिंह ने कहा कि पोषण, स्वास्थ्य और जल, स्वच्छता एवं व्यक्तिगत साफ-सफाई का विषय आशा एवं एएनएम के लिए एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस प्रशिक्षण से इन सभी विषयों पर आशाओ का एक दोहराव होगा और मौजूदा ज्ञान को बढ़ाने और आरंभिक बाल विकास से संबंधित नए कौशल विकसित करने में सहायता करेगा। जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया कि नवजात शिशु की गृह आधारित देखभाल (एच.बी.एन.सी.) कार्यक्रम के अंतर्गत एक आशा के रूप में पहले से नवजात शिशु के लिए छह या सात गृह भ्रमण 3, 7, 14, 21, 28, और 42 दिन पर (घर में प्रसव के मामलो में पहले दिन एक अतिरिक्त भ्रमण कर रही है।

प्रशिक्षण के उपरांत तीसरे, छठे, नोवे, बाहरवे एवं पन्द्रहवे माह के बच्चों के लिए अतिरिक्त गृह भ्रमण कर छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल प्रदान करने की गतिविधियों के उपक्रम में सहायता प्रदान करेगा। एसएमओ डब्लूएचओ डॉ पंकज सुथार ने मिशन सुरक्षा चक्र कार्यक्रम के तहत कुपोषण एवं अनीमिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी l उन्होंने आशा के कार्यक्षेत्र में मिलने वाले कुपोषित बच्चो को कुपोषण उपचार केन्द्र भेजने एवं अनीमिया के लक्षण पाये जाने वाली वाली महिलाओ को पहचान कर उच्च चिकित्सा संस्थानों पर रेफर करने के लिए जानकारी दी | एचबीवाईसी प्रशिक्षण राजेश कुमार, हुकम सिंह, चेलाराम, भगवानचंद की ओर से दिया जा रहा है |

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें