राजस्थान खटीक समाज कल्याण बोर्ड संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
1 min read
राजस्थान खटीक समाज कल्याण बोर्ड संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बालोतरा खटीक समाज के नेतृत्व में राजस्थान खटीक समाज कल्याण बोर्ड के गठन की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
राजस्थान से AINभारत NEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बालोतरा (बाड़मेर)
राजस्थान खटीक समाज कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग को लेकर खटीक समाज कल्याण बोर्ड संघर्ष समिति राजस्थान ने खटीक समाज बालोतरा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम बालोतरा उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन। इस अवसर पर खटीक समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार ने सभी समाजों के विकास के लिए विभिन्न बोर्ड निगमों की स्थापना की अन्य समाजों के प्रतिनिधियों को सत्ता व संगठन में पहली बार भागीदारी भी दी गई , लेकिन खटीक समाज अब तक इससे वंचित है । सरकार खटीक समाज कल्याण बोर्ड का गठन कर हमारे समाज को भी प्रतिनिधित्व दे जिससे खटीक समाज को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा, ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान में खटीक समाज कल्याण बोर्ड का गठन करना आवश्यक है , सभी जिलों में बड़ी तादाद में बेरोजगार युवाओं को बोर्ड का गठन करने से उन्हें अपने पुश्तैनी कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है । बेरोजगार खटीक समाज के युवाओं को बैंकों के माध्यम से राज्य सरकार के सहयोग से नियोजित किया जा सकेगा, राजस्थान खटीक समाज कल्याण बोर्ड का गठन इस कार्य में महत्ती भूमिका निभाएगा । इस अवसर पर, खटीक समाज बालोतरा के पुखराज चन्देल, भगवानदास चावला के सानिध्य में , किशनलाल खिंची, जगदीश नेणीवाल , विशनाराम चन्देल, जगदीश प्रसाद चंन्देल, परमेश्वर चन्देल,केवलचन्द सामरिया , भवानीलाल चन्देल,प्रेमचन्द चन्देल , महेन्द्र चन्देल डूंगरचन्द चन्देल,गोतमचन्द चन्देल, हुक्मिचन्द चन्देल , गुलाब चन्द एस चन्देल, धीरज चन्देल ,चन्द्रशेखर चावला, गोविन्द खिंची सहित खटीक समाज बालोतरा के गणमान्य सदस्य मौजूद रहे ।