
वाराणसी जनपद के चोलापुर थाना अंतर्गत दानगंज निवासी शिवकुमार सेठ का बेटा अंशू सोनी (18)विगत 14दिसंबर 2022शाम को लगभग 6बजे किसी काम से घर से निकलता है और घर नहीं पहुंचता है खाफी खोजबीन के बाद परिजन चोलापुर थाने में गुमसुदी का रिपोर्ट दर्ज कराते है और 19दिसंबर को परिजन को सोशलमिडीया के माध्यम से जानकारी मिलती है की कोई 18-19साल का बच्चा दीनदयाल हास्पिटल वाराणसी में लावारिस हालत मे बेहोश एडमीट है परिजन मौके पर पहुंचते हैं तब पता चलता है कि यह तो अंशू है परिजन उसको लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर में लेकर जाते हैं घटना की सूचना मिलने पर सोनार नरहरि सेना के संस्थापक बबलू वर्मा पहुंते है घटना की जानकारी पीड़ित परिवार से लेते अंशू के शरिर पर गंभीर चोटें है और अभी भी वह बेहोश है सोनार नरहरि
सेना ऐसी घटनाओं का विरोध करती है और जब तक अपराधी पकड़े नहीं जाते समाज के परिवार को जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक संघर्ष करती रहेगी जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों से वार्तालाप हुआ है प्रमुख रूप से महानगर प्रभारी विशाल सेठ, मीडिया प्रभारी अनूप सेठ,शिवकुमार सेठ,शनी सेठ,विनोद सेठ, आदि लोग उपस्थित रहे