भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बांठिया रहे क्षेत्र के दौरे पर
1 min read
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बांठिया रहे क्षेत्र के दौरे पर
सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में लिया भाग
राजस्थान से AINभारत NEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बालोतरा (बाड़मेर)
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने सोमवार को पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों का किया दौरा बांठिया ने सामाजिक कार्यक्रमों में भी लिया भाग मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र में अमन चैन की कामना करते हुए बांठिया ग्रामीणों से हुए रूबरू, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत
बांठिया ने क्षेत्र के मूलजी की ढाणी, उमरलाई, मेघवालों की ढाणी, सोहन सिंह सोलंकी की ढाणी, कुड़ी, भांडीयावास सहित अनेकों ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा बांठिया ने उमरलाई स्थित मठ में भगवान महादेव जी के दर्शन कर क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली के लिए की कामना इस अवसर पर मठाधीश रामानंद सरस्वती जी महाराज के दर्शन कर उनकी कुशलक्षेम पूछने के बाद बांठिया ने मठाधीश से लिया आशीर्वाद, मठ में मौजूद लोगो ने बांठिया को बताया कि गांव के मेघवालो की ढाणी निवासी पारसमल मेघवाल की धर्मपत्नी का आकस्मिक निधन हो गया वहीं पारसमल खुद ह्रदय रोग से ग्रसित है इस पर बांठिया ने कार्यकर्ताओं के साथ पारसमल के निवास स्थान पर पहुंच पारसमल की मृतक पत्नी को श्रद्धांजलि अर्पित कर पारसमल के परिवार की दयनीय स्थिति स्वयं पारसमल के बीमारी से ग्रसित होना पाया जाने पर बांठिया ने उसकी बड़ी पुत्री को सिलाई मशीन भेंट करने की घोषणा कर ह्रदय रोग से पीड़ित पारसमल की दवाइयों का खर्चा स्वयं बांठिया ने उठाने का जिम्मा लिया बांठिया ने इस दौरान सोहन सिंह की ढाणी पहुंच हड़वंत सिंह सिसोदिया के स्वर्गवास पर उनके निवास पर पहुंच कर श्रद्धांजली अर्पित की, ग्रामीणों से रूबरू होने पर ग्रामीणों ने गांव में विधुत, पानी की समस्या का समाधान कराने की बांठिया से की मांग, बांठिया ने समस्याओं का समाधान कराने का ग्रामीणों को दिया आश्वासन, इस दौरान पंचायत समिति सदस्य प्रवीण सिंह राठौड़, भवरसिंह राजपुरोहित,भाजपा नेता नरपतसिंह उमरलाई, किशन सिंह भाटी सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता बांठिया के साथ मौजूद रहे।