श्री मेढ स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
1 min read
श्री मेढ स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
राजस्थान से AINभारत NEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
जोधपुर (राजस्थान)
श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्थान युवा प्रकोष्ठ जोधपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता का एल.एस. सांखला स्पोर्ट्स एकेडमी माता का थान परिसर मैदान में हुआ शुभारंभ मेढ स्वर्णकार समाज जोधपुर जिला अध्यक्ष मुकेश कंडेल ने बताया कि केंद्रीय कारागृह जेलर सूरज सोनी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का आज शुभारंभ किया गया, प्रतियोगिता का आज 23 दिसंबर से शुभारंभ किया गया जो 28 दिसंबर तक चलेगी इस अवसर पर समाज के मोजिज गणमान्यजनों की उपस्थिति रही, नागौर जिला अध्यक्ष रामस्वरूप कड़ेल, समाज अध्यक्ष भोजराज कड़ेल, महामंत्री मोहनलाल डावर, पंकज कुमार आसट, मनोज कड़ेल, ओम जावड़ा, अनिल अग्रोया, बालकिशन अग्रोया, भंवरलाल अग्रोया, सुरेश कुमार, सहदेव, सुरेंद्र, खजवानिया ,राकेश कड़ेल,जगदीश डावर,गजेंद्र कुकरा,बलवीर आसट,राजू माहोर, महेश डावर,ओमजी जवड़ा, मुकेश मायछ, वासुदेव कड़ेल, सहित सभी समाज बंधुओं की क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता शुभारंभ अवसर पर उपस्थित रहे