राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने पेपर लीक मामले में किया जमकर प्रदर्शन
1 min read
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने पेपर लीक मामले में किया जमकर प्रदर्शन
पेपर आउट मामले की हो सीबीआई :- बेनिवाल
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बाड़मेर
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने सीनियर टीचर एग्जाम पेपर लीक प्रकरण के विरोध में आज सोमवार को बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट के आगे हाथों में तख्तियां लेकर किया जमकर विरोध प्रदर्शन, रालोपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के आगे सड़कों पर बैठकर सरकार के खिलाफ आंधे घंटे तक की नारेबाजी, आरएलपी नेताओं का कहना है कि राजस्थान सरकार युवाओं के भविष्य के साथ कर रही है खिलवाड़, आए दिन हर एग्जाम के पेपर लीक हो रहे है। इसके बावजूद आरोपियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई नहीं कर रही रालोपा ने इस पूरे मामले की जांच राजस्थान सरकार न करके सीबीआई से करवाने की मांग करते हुए रालोपा ने की पेपर गिरोह का पर्दाफाश करने की मांग आज आएलपी सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल के निर्देश पर आज सोमवार को राजस्थान के सभी जिलों पर धरना प्रदर्शन किया गया बाड़मेर के महावीर पार्क से आरएलपी कार्यकर्त हाथों में सरकार के खिलाफ अलग-अलग स्लोगन की तख्तियां लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट गेट के बाहर सड़कों पर बैठकर कर सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, आरएलपी नेता उम्मेदाराम बेनीवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु को सौंपा ज्ञापन, आरएलपी नेता एवं जिला परिषद सदस्य उम्मेदाराम बेनीवाल का कहना है कि राजस्थान सरकार का चार साल के कार्यकाल में करीब आधा दर्जन पेपर आउट हो चुके है। आए दिन पेपर लीक होने से तैयारी करने वाले युवाओं के भविष्य के साथ कुठाराघात हो रहा है। सख्त कानून नहीं होने की वजह से बेखौफ पेपर माफिया पेपर आउट करवा रहे हैं, पेपर लीक को अधिकारी भी हल्के में ले लेते है। बेनीवाल ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि इसके खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाकर ही सरकार पेपर लीक के मामलो को रोका सकती है, बेनिवाल ने कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए, पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच करवाकर दोषियों को सलाखों के पीछे डाला जाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पेपर लीक मामले में बड़े नेता व अधिकारी भी शामिल है, रीट व सीनियर टीचर एग्जाम पेपर आउट करवाने वाले लोगों के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है।