पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने अपने बालोतरा आवास पर की जनसुनवाई।
1 min read
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने अपने बालोतरा आवास पर की जनसुनवाई।
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर विधायक प्रजापत ने की नंगे पांव लगभग पांच सौ किलोमीटर यात्रा
राजस्थान से AINभारत NEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर करीब पांच सौ किलोमीटर नंगे पांव की पैदल यात्रा, आज़ मंगलवार को बालोतरा निजी आवास पर पहुंचते ही विधायक प्रजापत का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, बालोतरा निजी आवास पर पहुंचते ही विधायक प्रजापत ने की जनसुनवाई बिजली, पानी व अन्य समस्याओं को लेकर विधायक ने अधिकारियों से वार्ता कर जन समस्याओं का तुरंत निस्तारण करने का दिया निर्देश, राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल पचपदरा विधायक मदन प्रजापत एक मात्र व्यक्ति थे जो भारत जोड़ो यात्रा में लगभग 500 किलोमीटर नंगे पांव यात्रा कर रहे थे, विधायक प्रजापत का प्रण है कि बालोतरा जिला नहीं बनेगा तब तक पैरों में जूते नहीं पहनूंगा नंगें पांव रहने का विधायक प्रजापत ने लिया था प्रण आज भारत जोड़ो यात्रा से बालोतरा पहुंचने पर विधायक प्रजापत के निजी आवास पर कार्यकर्त्ताओं ने विधायक को फूल मालाओं से लादकर साफ़ा पहनाकर विधायक प्रजापत का किया जोरदार स्वागत, अपने निजी आवास पर विधायक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विस्तार से की चर्चा, जनसमस्याओं का तुरंत निराकरण कराने को लेकर विधायक ने अधिकारियों को किया निर्देशित