मुख्यमंत्री के नाम बालोतरा उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
1 min read
मुख्यमंत्री के नाम बालोतरा उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का अनिश्चितकालिन धरना 74 वें दिन भी जारी
राजस्थान से AINभारत NEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बालोतरा (बाड़मेर)
बजरी दरों को कम करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का 74 वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा, रालोपा कार्यकर्ताओं ने बालोतरा डाक बंगले के आगे बजरी दरों को कम करने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना स्थल से बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, इस अवसर पर युवा नेता शंकरलाल मायला का बाड़मेर के विधायकों पर आरोप, बजरी माफियाओं, ठेकेदारों की बढ़ती गुण्डा गर्दी, एवं मनमानी लूट का विधायकों पर समर्थन करने का लगाया आरोप, मायला ने कहा कि बजरी ठेकेदार के साथ इनकी हिस्सेदारी के कारण यह लोग भ्रष्टाचार में लिप्त बजरी ठेकेदार की पैरवी कर रहे हैं। मायला का आरोप है कि बजरी लूट में इन्हें कमीशन व हिस्सा मिल रहा हैं। इस बजरी लूट व भ्रष्टाचार के खिलाफ रालोपा कार्यकर्ताओं का संघर्ष जारी रहेगा, मायला ने कहा कि सरकार बजरी ठेकेदार को आम जनता से लूट करवा रही है। आज आम आदमी दुखी है, बजरी खनन के अलावा बाड़मेर जिले में निर्माणाधीन राजस्थान के ड्रीम प्रोजेक्ट रिफाइनरी में भी लूट मची हुई है। मायला ने बताया कि बाहरी ठेकेदार और कंपनियों के माध्यम से आम लोगों को रोजगार देने की बजाय बाहरी ठेकेदार एवं कंपनियों द्वारा लूटा जा रहा है। इस लूट को रालोपा कार्यकर्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेगा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी रिफाइनरी में स्थानीय लोगों को रोजगार व उचित दाम दिलाने की लड़ाई लड़ेगी, लूट के खिलाफ आमजनता को राहत और हक दिलाने के लिए अपना प्राण भी देना पड़ा या किसी हद तक भी जाना होगा तो हम कभी पीछे नहीं हटेंगे, इस दौरान युवा नेता श्याम डांगी, भारमल जी पावड डंडाली , टिकू सेन, जीतू खोथ, जैसाराम बाना, रमेश कुंदू झाक, सुरेश विश्नोई तेतरवाल, सुरेश मांजू, आदि मौजूद रहे